PM Kisan 19kist Jaari: पीएम किसान 19वीं किस्त तिथि जारी, इस दिन आएगी

किसानो को यह जानकर ख़ुशी होगी की सरकार ने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त की तारीख की घोषणा कर दी है। यह तारीख 24 फरवरी 2025 है। इस दिन सरकार किसानो के खाते में पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के 2000 रूपये ट्रान्सफर करने वाली है। किसानो के लिए यह बहुत ख़ुशी वाला पल है। इन दी देश के करीब 10 करोड़ किसानो के खाते में 19वीं किस्त के पैसे भेजे जायेंगे।

अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे है तो आपके खाते में भी यह पैसा ट्रान्सफर किया जायेगा। किसान योजना की 19वीं किस्त को ऑनलाइन किसान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है जिसे आप ऑनलाइन मोबाइल फोन से भी चेक कर सकते है। आप इस सूचि को डाउनलोड भी कर सकते है।

हमारा देश एक कृषि प्रधान देश है जहाँ की अधिकांस संख्या किसान है और खेती करती है। ऐसे में सरकार इन किसानो की मदद करने के लिए समय समय पर अनेक प्रकार की सरकारी योजना लेकर आ रही है। इस आर्टिकल में हम आपको किसान योजना की 19वीं किस्त को चेक करने के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान करेंगे।

PM Kisan 19kist Jaari

किसानो की मदद के लिए भारत सरकार ने समय समय पर कई प्रकार की सरकारी योजना चलाई है जिनमे से पीएम किसान सम्मान निधि योजना एक है। इस योजना के तहत किसानो को सरकार 6000 रूपये की राशी प्रतिवर्ष देती है किसानो को यह राशी सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है। अब तक किसानो को 18 किस्त जारी कर दी गई है और 24 फरवरी को 19वीं किस्त के 2000 रूपये भी किसानो के खाते में सीधे भेजे जायेंगे।

इस योजना के तहत 2000-2000 रूपये की तीन किस्त प्रतिवर्ष भेजी जाती है यानी की प्रतेक चार वर्ष के दौरान एक क़िस्त आती है। देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। अगर आप चाहते है की बिना किसी परेशानी के आपके खाते में भी किसान योजना का पैसा आ जाये तो आपको अपनी किसान योजना की ई-केवाईसी करवानी जरुरी होगी।

PM Vishwakarma Yojana list: 15000 रूपये की लिस्ट में अपना नाम ऐसे करें चेक

आर्टिकल का नामपीएम किसान योजना की 19वीं क़िस्त जारी
योजनापीएम किसान योजना
19वीं किस्त तारीख24 फरवरी 2025
लाभार्थीकिसान
योजना का प्रकारभारत सरकार
लाभकिसानो को 19वीं क़िस्त
लिस्ट चेकऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmkisan.gov.in/

पीएम किसान 19वीं किस्त 2025

यह योजना किसानो के लिए सबसे अधिक कल्याणकारी योजनाओं में से एक है। इस योजना से देश के करोड़ो गरीब किसानो को लाभ हुआ है। पीएम किसान योजना के तहत जो राशी मिलती है उस राशी की मदद से किसान अपने खेती के लिए जरुरी उपकरण खरीद सकता है। सरकार समय समय पर इस योजना के लाभार्थी को अन्य लाभ भी देती है। अगर आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है तो आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है।

किन किसानो को मिलेगी 19वीं किस्त

इस योजना की 19वीं क़िस्त केवल उन्ही किसानो को मिलेगी जो पीएम किसान योजना के लिए पात्र है। जो किसान इस योजना के लिए पात्र नहीं है उनका नाम सूचि में नहीं जोड़ा जायेगा और उनको लाभ भी नहीं दिया जायेगा। देश के सभी गरीब, छोटे और सीमांत किसान इस योजना के लिए पात्र है। किसान की आयु 18 वर्ष या इससे अधिक हो और किसान के पास भूमि होनी चाहिए।

19वीं किस्त आने से पहले कर ले ये काम

अगर आप भी चाहते है की आपके खाते में बिना किसी परेशानी के पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आ जाये तो आपको कुछ जरुरी काम पहले कर लेने चाहिए जैसे की इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको अपनी ई-केवाईसी करवानी जरुरी है। आपके बैंक खाते से और आपके मोबाइल नंबर से आपका आधार कार्ड लिंक होना चाहिए। आपको भू-सत्यापन करवाना जरुरी है। आपको अपने खाते से डीबीटी को इनेबल करवाना भी जरुरी है।

रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट

अगर आपने अभी तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते है जिसके लिए आपके पास कुछ जरुरी डॉक्यूमेंट जैसे की आधार कार्ड, भूमि से जुड़े डॉक्यूमेंट, निवास प्रमाण, आय प्रमाण, पासपोर्ट साइज़ फोटो,मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण आदि होने चाहिए।

पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त कैसे देखें?

जो किसान पीएम किसान योजना के लिए पात्र है उनका नाम 19वीं सूचि में जोड़ दिया गया है जिसे आप ऑनलाइन इस प्रकार से चेक कर सकते है:

  • 19वीं किस्त को चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर लाभार्थी सूचि के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज ओप हो जायेगा।
  • इस पेज पर आपको अपना राज्य, जिला, तहसील, ब्लोक, गाँव को सेलेक्ट करना है और गेट रिपोर्ट पर क्लिक करना है।
  • जैसे ही आप गेट रिपोर्ट पर क्लिक करते है तो आपके सामने पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त आ जाएगी।
  • आप इस सूचि में अपना नाम चेक कर सकते है और अपने गाँव या शहर में किसी भी व्यक्ति का नाम इस सूचि में चेक कर सकते है।
  • सूचि में नाम आने के बाद आपके खाते में किसान योजना के 2000 रूपये भेज दिए जायेंगे और अब आप अपना स्टेटस पता कर सकते है।

पीएम किसान 19वीं क़िस्त का स्टेटस पता करें?

आप अपने स्टेटस के माध्यम से 19वि किस्त का पैसा चेक कर सकते है:

  • स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर नो योर स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद न्यू पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
  • ओटीपी आपके पंजीकृत किसान मोबाइल नंबर पर भेजे जायेंगे।
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने आपका किसान योजना का पूरा स्टेटस आ जायेगा।
  • यहाँ पर आप देख सकते है की 19वीं क़िस्त के तहत आपको कितना पैसा कब कब आया है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana