नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2025: राजस्थान सरकार ने वर्ष 2025 की नई Nrega Job Card list Rajasthan को जारी कर दिया है। वे लोग जो राजस्थान नरेगा से जुड़े हुए है और इस योजना का लाभ ले रहे है उनके लिए यह अच्छी खबर है क्यूंकि अब वे ऑनलाइन अपना नाम सूचि में चेक कर सकते है और नरेगा योजना के लिए पात्र हो सकते है।
राजस्थान सरकार समय समय पर राजस्थान नरेगा लिस्ट को जारी करती रहती है ताकि पात्र लोगों के नाम इस लिस्ट में जोड़ दिए जाये और वे नरेगा योजना का लाभ ले सके। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा इस योजना का सञ्चालन किया जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट को चेक्क करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।
Nrega Job Card list Rajasthan
राजस्थान में नरेगा जॉब कार्ड योजना में 100 दिन का रोजगार लोगों को सरकार देती है। हर महीने या फिर हर 15 दिन में लोगों को वेतन भी दिया जाता है। राजस्थान नरेगा में दिया जाने वाला यह वेतन अलग अलग प्रकार से दिया जाता है। यह वेतन लाभार्थी को सीधे उनके बैंक खाते में दिया जाता है।
केवल पात्र लोगों के नाम ही नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट में जोड़ा जाता है। नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में जिन लोगों के नाम आते है केवल वे ही लोग नरेगा योजना में कार्य कर सकते है और रोजगार ले सकते है। राजस्थान सरकार हर वर्ष इस लिस्ट को नरेगा पोर्टल पर जारी करती है।
आर्टिकल | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान |
योजना | नरेगा योजना |
लाभार्थी | राज्य के लोग |
राज्य | राजस्थान |
लाभ | लोगों को नरेगा में रोजगार |
मोड | ऑनलाइन |
योजना का प्रकार | भारत सरकार की योजना |
वर्ष | 2025 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nrega.nic.in/ |
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान
नरेगा जॉब कार्ड योजना एक भारत सरकार के द्वारा शुरू की गई योजना है जिसके मनरेगा 2005 योजना भी कहते है। देश के सभी राज्यों में इस योजना का लाभ लिया जा रहा है। ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोग आसानी से नरेगा योजना के लिए आवेदन कर सकते है और योजना के लिए पात्र बन सकते है। पात्र लोगों की पहचान नरेगा की लिस्ट के माध्यम से की जाती है।
नरेगा योजना के लाभ
इस योजना के लाभ ही लाभ है क्यूंकि इस योजना से राज्य के हजारों लोगो को अब तक रोजगार मिला है। ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे अधिक ऐसे लोग है जो नरेगा योजना का लाभ ले रहे है। जो लोग गरीब है जिनके परिवार की स्थिति अच्छी नहीं है वे इस योजना में आवेदन करके रोजगार ले सकते है और अपनी और अपने परिवार की स्थिति को बेहतर बना सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड पात्रता
अगर आप नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान के लिए पात्र है तो ही आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के लिए पात्रता इस प्रकार से है:
- आवेदक राजस्थान का निवासी होना जरुरी है।
- ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्र के लोग आवेदन कर सकते है।
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक हो।
- महिला पुरुष दोनों पात्र है।
- गरीबी रेखा से निचे जीवन व्यापन करने वाले परिवार आवेदन कर सकते है।
नरेगा जॉब कार्ड डॉक्यूमेंट
- निवास प्रमाण
- आधार कार्ड
- बैंक विवरण
- आय प्रमाण
- आयु प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- अन्य डॉक्यूमेंट
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2025 कैसे देखें?
राजस्थान के नागरिक निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके अपना नाम जॉब कार्ड की लिस्ट में चेक कर सकते है:
- इसके लिए आपको सबसे पहले नरेगा जॉब कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट https://nrega.nic.in/ पर आना होगा।
- नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर कई प्रकार के आप्शन दिखाई देंगे।
- लेकिन आपको इनमे से जॉब कार्ड्स के आप्शन पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा।
- आपको इसमें से राजस्थान राज्य को सेलेक्ट करना होगा क्यूंकि आपके सामने राज्यों की सूचि आएगी।
- इसके बाद आपको फाइनेंसियल वर्ष, ब्लोक, ग्राम पंचायत आदि जानकारी को सेलेक्ट करना है और प्रोसीड पर क्लिक करना है।
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा।
- इतना करने के बाद आपके सामने राजस्थान की जॉब कार्ड की लिस्ट आ जाएगी।
- आप इस लिस्ट में एक साइड में अपना नाम और एक साइड में अपना जॉब कार्ड नंबर देख सकते है।
- आप अपने जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करके अपना पूरा कार्ड चेक कर सकते है।
राजस्थान में मनरेगा मजदूरी 2025 कितनी है?
नरेगा योजना में काम करने वाले लोगों को सरकार प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी देती है। वर्तमान समय में राजस्थान में नरेगा के तहत प्रतिदिन 266 रूपये दिए जाते है। यह राशी सीधे लाभार्थी के बनक खाते में डीबीटी के माध्यम से भेजी जाती है यानी की कोई बिचोलिये नहीं होते है राशी सीधे लाभार्थी को ही मिलती है।
राजस्थान नरेगा में कार्य
नरेगा योजना में कई प्रकार के कार्य किए जाते है जैसे की जोहड़ के कार्य, खेती से जुड़े कार्य, सरकारी भवन निर्माण, छोटी सड़के आदि कार्य नरेगा में किये जाते है। जब आप नरेगा में आवेदन करते है तो आपको इन्ही कार्यों में जाना होता है। नरेगा में किये जाने वाले सारे कार्यों की सूचि को आप नरेगा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है।
राजस्थान नरेगा जॉब कार्ड कैसे बनाया जाता है?
अगर आपके पास जॉब कार्ड नहीं है तो आपको इसके लिए आवेदन करना होगा जो बहुत आसान है
- जॉब कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपनी ग्राम पंचायत में जाना होगा या फिर ब्लोक में जाना होगा।
- वहां पर जाकर आपको सरकारी अधिकारी से राजस्थान जॉब कार्ड के बारे में जानकारी लेनी है।
- फिर आपको फॉर्म लेना होगा और आपको फॉर्म भरना होगा।
- जरुरी डॉक्यूमेंट आपको नरेगा फॉर्म के साथ अटेच करना होगा।
- इसके बाद आपको इस फॉर्म को वहीँ पर जमा करवा देना है।
- कुछ दिनों के बाद आपका जॉब कार्ड बनकर आपके घर आ जायेगा।
- इस प्रकार से कोई भी राज्य का व्यक्ति जॉब कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है और अपना जॉब कार्ड बना सकता है।
नरेगा जॉब कार्ड राजस्थान क्या है?
नरेगा में काम करने के लिए या फिर रोजगार लेने के लिए एक सरकारी डॉक्यूमेंट की जरूरत होती है जिसे जॉब कार्ड कहते है। इस कार्ड के बिना आप नरेगा में रोजगार नहीं ले सकते है। इस कार्ड पर एक नंबर होता है जिसे जॉब कार्ड नंबर कहते है। प्रतेक व्यक्ति के लिए यह कार्ड का नंबर अलग अलग प्रकार से होता है जिस प्रकार से हमारे पास आधार कार्ड नंबर होता है।
राजस्थान नरेगा एप डाउनलोड कैसे करें?
राजस्थान में नरेगा की कोई भी जानकारी आप वेबसाइट के साथ साथ नरेगा एप के माध्यम से भी ले सकते है। नरेगा एप को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप पर सारे आप्शन दिखाई देंगे जैसे की नरेगा की लिस्ट चेक, जॉब कार्ड के लिए आवेदन आदि।
नरेगा की शिकायत कैसे करें?
राजस्थान में नरेगा की शिकायत आप हेल्पलाइन नंबर की मदद से कर सकते है। आप निचे दिए गए स्टेप फॉलो करके नरेगा के हेल्पलाइन नंबर जान सकते है:
- इसके लिए आपको सबसे पहले राजस्थान नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.rajasthan.gov.in पर आना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर आपको सम्पर्क करें के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही आप इस आप्शन पर क्लिक करते है तो आपके सामने नरेगा के सभी हेल्पलाइन नंबर की सूचि आ जाएगी।
- आप इन पर सम्पर्क कर सकते है।