PM kisan.gov.in registration 2025: पीएम किसान सम्मान निधि योजना आवेदन शुरू

PM kisan.gov.in registration 2025: नये वर्ष यानी की वर्ष 2025 के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन शुरू हो गए है। जो किसान इस योजना के लिए पात्रता रखता है और इस योजना का लाभ लेना चाहता है वह किसान भाई इस योजना के लिए घर बैठे आवेदन कर सकता है।

आवेदन करने के बाद किसान के खाते में पीएम किसान योजना के तहत दी जाने वाली क़िस्त आना शुरू हो जाएगी जो सीधे बैंक खाते में आएगी। पीएम किसान योजना के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है यानी की आपको कोई ऑफलाइन फॉर्म नहीं भरना होगा।

बहुत से किसान ऐसे है जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेना चाहते है लेकिन उन्हे यह नहीं पता है की किस प्रकार से इस योजना के लिए आवेदन करना होता है। इसलिए आपके लिए आज हम यह आर्टिकल लेकर आये है जिसमे पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करने के बारे में हम विस्तार से आपको जानकारी प्रदान करेंगे।

PM kisan.gov.in registration 2025

किसानो की वित्तीय मदद करने और उनको कई प्रकार की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने समय समय पर कई प्रकार की सरकारी योजना को शुरू किया है जिसमे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना सबसे अधिक कल्याणकारी योजनाओं में से एक है।

किसानो को इस योजना के तहत 6000 रूपये दिए जाते है जो किसानो को 2000-2000 रूपये की क़िस्त के माध्यम से दिए जाते है। किसान जब पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करता है तो आवेदन करने के बाद उसका नाम पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट में जोड़ा जाता है जिसे ऑनलाइन चेक किया जा सकता है।

आर्टिकलपीएम किसान योजना रजिस्ट्रेशन
योजनाप्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
योजना का प्रकारभारत सरकार की योजना
आवेदन मोडऑनलाइन
लाभ6000 रूपये
लाभार्थीकिसान
वर्ष2025
ऑफिसियल वेबसाइटpmkisan.gov.in

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन

समय समय पर भारत सरकार पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन शुरू करती है ताकि किसान अधिक से अधिक इस योजना का लाभ ले सके। आप घर बैठे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

अगर आप खुद से आवेदन नहीं कर पा रहे है तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर पर जाकर पीएम किसान योजना में आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के बाद आपको पीएम किसान रजिस्ट्रेशन नंबर मिलते है जिनकी मदद से आप अपना स्टेटस चेक कर सकते है।

रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन करने से पहले आपको कुछ जरुरी चीजें पहले से कर लेनी चाहिए ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। पीएम किसान योजना का लाभ लेने के लिए आपको ई केवाईसी करना जरुरी होगा। ई केवाईसी करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरुरी है।

आपके पास बैंक खाता भी होना जरुरी है क्यूंकि सरकार जो भी राशी ट्रान्सफर करेगी वह सीधे आपके बैंक खाते में ट्रान्सफर करेगी। आपके बैंक खाते से आपका आधार कार्ड लिंक होना जरुरी है। अगर आपने अभी तक लिंक नहीं करवाया है तो आपको अभी लिंक करवा लेना चाहिए।

किसान योजना पात्रता

हर कोई किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन नहीं कर सकता है इसलिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है:

  • आवेदक किसान भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • केवल किसान पात्र है।
  • किसान के पास कम से कम 2 हेक्टर भूमि हो।
  • पुरुष और महिला दोनों आवेदन कर सकती है।
  • किसान की आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक हो।
  • छोटे और सीमांत किसान पात्र है।

डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण
  • आय प्रमाण
  • आयु प्रमाण
  • बैंक खाता
  • मोबाइल नंबर
  • जमीन से जुड़े कागजात

पीएम किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

  • पीएम किसान योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको किसान पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको ग्रामीण या शहरी को सेलेक्ट करना होगा।
  • फिर आपको अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करना होगा और ओटीपी वेरीफाई करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने पीएम किसान योजना का फॉर्म आ जायेगा।
  • आपको फॉर्म भरना होगा और जरुरी डॉक्यूमेंट फॉर्म के साथ अटेच करना है।
  • इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आपका आवेदन ऑनलाइन हो जायेगा।
  • यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा जो आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।

सीएससी सेण्टर के माध्यम से आवेदन कैसे करें?

बहुत से किसान ऐसे है जो इस योजना के लिए खुद से आवेदन नहीं कर सकते है इसलिए वे सीएससी सेण्टर के माध्यम से भी आवेदन करवा सकते है। सीएससी सेण्टर के माध्यम से आप निम्न प्रकार से आवेदन करवा सकते है:

  • इसके लिए आपको अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर पर जाना होगा।
  • वहाँ पर जाकर आपको सीएससी सेण्टर के कर्मचारी से सम्पर्क करना होगा जरुरी डॉक्यूमेंट उसे देना होगा।
  • वह आपका फॉर्म ऑनलाइन भर देगा और आपके डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन अपलोड कर देगा।
  • इसके बाद आपके फॉर्म को ऑनलाइन कर देगा और आपको रजिस्ट्रेशन नंबर की पावती दे देगा।
  • इस प्रकार से आप सीएससी सेण्टर के माध्यम से आवेदन करवा सकते है।

पीएम किसान रजिस्ट्रेशन चेक कैसे करें?

आपका आवेदन हुआ है या फिर नहीं हुआ है इसे आप स्टेटस के माध्यम से पता कर सकते है। जब आप आवेदन करते है तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिलता है जिनकी मदद से आप स्टेटस पता कर सकते है:

  • पीएम किसान योजना को चेक करने के लिए आपको पीएम किसान की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर नो योर स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा।
  • इसमें आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा और चेक स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके सामने आपका स्टेटस आ जायेगा।
  • यहाँ पर आप देख सकते है की आपका आवेदन हुआ है या फिर नहीं हुआ है।

पीएम किसान ई केवाईसी कैसे करें?

आपको बता दे की अगर आप पीएम किसान योजना में अपनी ई केवाईसी नहीं करते है तो आपका पैसा नहीं आएगा इसलिए आपको अपनी ई केवाईसी कर लेनी चाहिए:

  • ई केवाईसी करने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट के होम पेज पर आपको ई केवाईसी के आप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड नंबर दर्ज करना है और ओटीपी वेरीफाई करना है।
  • इतना करने से आपकी ई केवाईसी पूरी हो जाएगी और आपके खाते में 2000 रूपये की क़िस्त आना शुरू हो जाएगी।

पीएम किसान बेनिफिशियरी लिस्ट

आपके द्वारा आवेदन करने के बाद सरकार आपका नाम पीएम किसान योजना की लिस्ट में जोड़ देती है ताकि आपको पता लग जाये की आपके खाते में क़िस्त आएगी या फिर नहीं आएगी। यह लिस्ट भी आप ऑनलाइन किसान पोर्टल के माध्यम से चेक कर सकते है। अब तक सरकार ने 18 क़िस्त जारी कर दी है। अगले माह के पहले सप्ताह में सरकार 19वीं किस्त के 2000 रूपये भी किसानो के खाते में ट्रान्सफर कर सकती है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana