PM Vishwakarma Yojana: पीएम विश्वकर्मा योजना में नये आवेदन शुरू

भारत सरकार नागरिकों के हित के लिए समय समय पर कई प्रकार की सरकारी योजना लेकर आ रही है जिनमे से पीएम विश्वकर्मा योजना (PM Vishwakarma Yojana 2025) भी एक है। आपको जानकर ख़ुशी होगी की इस योजना में नए आवेदन शुरू कर दिए गए है इसलिए अगर आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते है और इस योजना में मिलने वाले प्रशिक्षण से जुड़ना चाहते है तो आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत सरकार टूल किट खरीदने के लिए 15,000 रूपये की वित्तीय मदद देती है। इस योजना का लाभ देश के पारम्परिक शिल्पकार और कारीगरों को दिया जाता है। इस योजना में अगर आप यह राशी प्राप्त करना चाहते है तो आपको आवेदन करना होगा।

आवेदन करने के लिए आपको कहीं जाना नहीं है बल्कि आप सरकार के द्वारा शुरू किये गये पीएम विश्वकर्मा योजना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट pmvishwakarma.gov.in से आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल में हम आपको इस योजना के में आवेदन करने के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे।

PM Vishwakarma Yojana

देश के पारम्परिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है क्यूंकि सरकार इस योजना में लोगों को 15,000 रूपये की वित्तीय मदद नये प्रकार के कारीगरों के ओजार खरीदने के लिए देती है। कारीगरों को प्रशिक्षा भी दिया जाता है ताकि वे नई स्किल को सिख सके और नए रोजगार ले सके। प्रशिक्षण के दौरान उनको 500 रूपये की राशी प्रतिदिन दी जाती है जो सीधे उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से ट्रान्सफर कर दी जाती है।

पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत कारीगरों को 1 से 2 लाख रूपये तक का लोन भी बहुत कम ब्याज दर पर सरकार उपलब्ध करवाती है। आपके द्वारा आवेदन करने के कुछ ही दिनों के बाद आपके घर पर टूल किट आ जाती है। कारीगरों को इस योजना के तहत डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी दी जाएगी और उनको आधुनिक बाजार से जोड़ा जायेगा जहाँ पर वे अपने व्यवसाय को और अधिक बढ़ा सकते है।

e-Ration Card Download: राशन कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी

योजनापीएम विश्वकर्मा योजना 2025
योजना का प्रकारभारत सरकार की योजना
लाभार्थीदेश के नागरिक
लाभलोगों को रोजगार
मोडऑनलाइन
विभागसूक्षम, लघु एवं माध्यम मंत्रालय
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://pmvishwakarma.gov.in/

पीएम विश्वकर्मा योजना 2025 लाभ

वर्ष 2023 में इस योजना को भारत सरकार के द्वारा शुरू किया गया था। अब तक लाखों लोगों ने इस योजना में आवेदन कर दिया है। ऐसे कारीगर जिनकी वित्तीय स्थिति ख़राब है जिनके पास आधुनिक ओजार खरीदने के लिए पैसे नहीं है वे इस योजना का लाभ लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते है। लाखों कारीगरों को इस योजना से लाभ हो रहा है। आप पीएम विश्वकर्मा योजना में आवेदन करने के बाद ऑनलाइन अपने आवेदन का और अपने टूल किट का स्टेटस भी देख सकते है।

कोई भी कारीगर इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। इस योजना में कुल 18 कारीगर और शिल्पकारों की श्रेणी को रखा है। इनकी लिस्ट आप विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।

योजना का उद्देश्य

सरकार का किसी भी योजना को शुरू करने के पीछे मुख्य उद्देश्य लोगों की अधिक से अधिक मदद करना होता है। सरकार प्रतेक वर्ग के लिए कोई ना कोई योजना लेकर आ रही है इन्ही में से एक पीएम विश्वकर्मा योजना है। पारम्परिक कारीगरों को नए आधुनिक ओजार खरीदने में बहुत ही अधिक दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था जिसकी वजह से वे नए सामान को बनाने में परेशानी का सामना कर रहे थे लेकिन सरकार के द्वारा इस योजना को शुरू करने के बाद उनको काफी मदद मिली है।

पीएम विश्वकर्मा योजना पात्रता

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता को पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है:

  • इस योजना का लाभ परम्परागत कारीगर और शिल्पकारों को दिया जाता है।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक भारत का निवासी हो।
  • आपके पास जरुरी डॉक्यूमेंट होने चाहिए।

रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • आय का प्रमाण
  • राशन कार्ड
  • जॉब कार्ड
  • अन्य डॉक्यूमेंट

SBI Personal loan: एसबीआई से 5 लाख रूपये का लोन ऐसे प्राप्त करें

पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।
  • वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्टर के आप्शन पर जाना होगा।
  • इस आप्शन पर आने के बाद आपको आवेदन फॉर्म पर क्लिक करना होगा।
  • आपके सामने फॉर्म आ जायेगा आपको यह फॉर्म भरना है।
  • इस फॉर्म के साथ जरुरी डॉक्यूमेंट आपको अपलोड करना है और इसे सबमिट कर देना है।
  • इस प्रकार से आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
  • आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर भी इस योजना के लिए आसानी से आवेदन करवा सकते है।

जन सेवा केंद्र (सीएससी) सेण्टर से आवेदन करें

  • सबसे पहले आपको अपने नजदीकी सीएससी सेण्टर पर जाना होगा।
  • आपको अपने जरुरी डॉक्यूमेंट साथ लेकर वहां पर जाना होगा।
  • सेण्टर पर जाने के बाद आपको फॉर्म लेना होगा और फॉर्म को भरना होगा।
  • आपको अपने डॉक्यूमेंट की कॉपी इस फॉर्म के साथ अटेच करना होगा।
  • इसके बाद सीएससी सेण्टर का कर्मचारी आपके फॉर्म को ऑनलाइन कर देगा और आपका आवेदन हो जायेगा।
  • इस प्रकार से कोई भी व्यक्ति पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए आवेदन कर सकता है।

पीएम विश्वकर्मा योजना स्टेटस चेक कैसे करें?

अगर आपने इस योजना के लिए आवेदन कर दिया है तो आप आसानी से अपने आवेदन का स्टेटस चेक कर सकते है। स्टेटस चेक करने के लिए आपको पीएम विश्वकर्मा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद आपको लॉग इन के आप्शन पर क्लिक करना होगा।

लॉग इन होने के बाद आपको एप्लीकेशन स्टेटस के आप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और चेक स्टेटस पर क्लिक कर देना है। इतना करने के बाद आपके सामने आपका स्टेटस आ जायेगा।

योजना से जुड़े आंकड़े

अगर आपको देखना है की अब तक कितने लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है तो आपको इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर आना होगा। वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर आंकड़ो की सूचि दिखाई देगी। आप यहाँ पर देख सकते है की कितने लोग लाभ ले चुके है, कितने फॉर्म भरे जा रहे है आदि।

हेल्पलाइन नंबर

भरता सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किये है। अगर आपको इस योजना में आवेदन करने में कोई परेशानी आ रही है या फिर आपको इस योजना से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी लेनी है तो आप इन हेल्पलाइन नंबर पर सम्पर्क कर सकते है। इसके लिए आपको इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आना होगा।

वेबसाइट पर आने के बाद आपको होम पेज पर कांटेक्ट अस के आप्शन पर क्लिक करना होगा। इतना करने के बाद आपके सामने न्यू पेज ओपन हो जायेगा जहाँ पर आपको हेल्पलाइन नंबर की पूरी सूचि दिखाई देगी। आप इन पर सम्पर्क कर सकते है।

Leave a Comment

Join Telegram

sarkari yojana